झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद, जांच में जुटी है पुलिस - Palamu News

पलामू में दो अलग-अलग जगहों से शव बरामद किए गए हैं (Two bodies recovered in Palamu). दोनों शव अगल-अलग कुएं से मिले हैं, जिसमें एक महिला है और दूसरा पुरुष. पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

Two bodies recovered in Palamu
Two bodies recovered in Palamu

By

Published : Nov 1, 2022, 10:11 PM IST

पलामू: जिला के छत्तरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग जगह के कुएं से महिला सहित दो व्यक्ति का शव बरामद किया गया है (Two bodies recovered in Palamu). पहला मामला छत्तरपुर थाना क्षेत्र के रुदवा कुंडाली टोली डोलही का है, जहां करीब 45 वर्षीय शख्स का शव मिला है. वहीं दूसरा मामला छत्तरपुर थाना क्षेत्र के चेराएं पंचायत के सलैया गांव का है, जहां करीब 50 वर्षीय महिला का शव मिला है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:सिमडेगा में संदिग्ध स्थिति में युवती का शव बरामद, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

पहला मामला: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के रुदवा कुंडाली टोली डोलही के रहने वाले लक्ष्मण यादव का शव उसके घर से कुछ दूर एक कुएं से बरामद किया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि छठ पूजा का प्रसाद लेकर केरकी और अकवनिया गांव में रिश्तेदार के घर गया था. जहां उसके परिवार वाले घर आने का इंतजार कर रहे थे. उसके बाद देर शाम तक गांव नहीं पहुंचा. दूसरे दिन परिजनों ने काफी खोजबीन की. जिसके बाद मंगलवार सुबह उसका शव पास के एक कुएं में तैरता हुआ पाया गया. स्थानीय लोगों ने छत्तरपुर पुलिस को सूचना दी. लोगों ने बताया वह शराब का काफी सेवन करता था.

दूसरा मामला:छत्तरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने चेराएं पंचायत स्थित सलैया गांव के गोरकटी टोला में एक कुएं से करीब 50 वर्षीया अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. गांव के ही मुखिया रविंद्र राम ने बताया कि अज्ञात महिला का शव मिला है. थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि वह एक विक्षिप्त महिला थी, जो गांव में इधर उधर भटकते हुए रहती थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details