पलामू: नक्सलियों को AK 47 की गोली सप्लाई करने वाले दो लोगों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने AK 47 की गोली भी बरामद किया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपी प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC) को गोली सप्लाई करते थे. दोनों TSPC के टॉप कमांडरों के संपर्क में थे.
ये भी पढ़ें-सुरक्षाकर्मियों को रसगुल्ला खिला फरार नक्सली गिरफ्तार, स्पेशल टीम ने बिहार से दबोचा
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि तरहसी थाना क्षेत्र में TSPC के दस्ते को हथियार तस्कर गोली सप्लाई करने वाले है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी की और मौके से विनय सिंह और गुड़िया पारधी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से पुलिस ने AK 47 की चार गोली बरामद किया.
दोनों तरहसी थाना क्षेत्र के दुन्दु के रहने वाले हैं. तरहसी थाना के प्रभारी कर्मपाल भगत ने बताया कि दोनों लंबे वक्त से TSPC को गोली के साथ-साथ अन्य सामग्री उपलब्ध करवाते थे और TSPC के दस्ते को मदद करते थे. दोनों TSPC के टॉप कमांडर शशिकांत के संपर्क में थे और गोली उसी को सप्लाई करते थे. पुलिस यह पता लगा रही है कि दोनों AK 47 की गोली कहां से लाते थे और कहां बेचते थे.
TSPC कई आधुनिक हथियारों का करता है इस्तेमाल
प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC ऐके-47 समेत कई आधुनिक हथियार का इस्तेमाल करता है. पलामू चतरा सीमा पर कुछ दिनों पहले हुए मुठभेड़ में TSPC ने सुरक्षाबलों के खिलाफ ऐके-47 जैसे आधुनिक हथियार का इस्तेमाल किया था. जबकि पुलिस ने मौके से TSPC के हथियार कारखाना को ध्वस्त किया था और भारी मात्रा में ऐके 47 की गोली बरामद किया था. नक्सलियों को AK-47 की गोली सप्लाई करने वाले दो ससमर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.