झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू-चतरा सीमा पर हुई मुठभेड़ में टीएसपीसी के टॉप कमांडर को लगी गोली, दोनों सीमा सील

Naxalite Commander Shivlal Yadav injured. पलामू-चतरा सीमा पर हुई मुठभेड़ में टीएसपीसी के टॉप कमांडर शिवलाल यादव को गोली लगी है. दोनों जिलों की सीमा को सील कर दिया गया है, साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.

Naxalite Commander Shivlal Yadav injured
Naxalite Commander Shivlal Yadav injured

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2024, 4:34 PM IST

पलामू: चतरा-पलामू सीमा पर नक्सली एवं सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में टीएसपीसी के टॉप कमांडर को गोली लगी है. सोमवार को पलामू चतरा सीमा पर चतरा के कुन्दा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में पुलिस एवं टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस को मौके से दो देसी रायफल समेत कई अन्य सामग्री बरामद हुए थे.

इसी मुठभेड़ में टीएसपीसी के टॉप कमांडर शिवलाल यादव को गोली लगी है. शिवलाल यादव बिहार के गया का रहने वाला है. शिवलाल यादव को गोली लगने के बाद नक्सली लेकर भाग गए, एक बार खबर निकलकर सामने आई कि मुठभेड़ में शिवलाल यादव की मौत हो गई है, लेकिन मौत की पुष्टि नहीं हो पाई. इस मुठभेड़ के बाद पलामू और चतरा सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पलामू पुलिस भी सर्च अभियान चला रही है और लातेहार पुलिस भी सर्च अभियान चला रही है. मौके से काफी मात्रा में खून के छिंटे भी मिले हैं.

आक्रमण और शशिकांत के दस्ते के साथ हुई है मुठभेड़:मिली जानकारी के अनुसार अनगड़ा के जंगल में पुलिस की टीएसपीसी के टॉप कमांडर आक्रमण गंझू और शशिकांत गंझू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. यह दस्ता झारखंड में टीएसपीसी का सबसे मजबूत दस्ता है. यह दस्ता झारखंड और बिहार के इलाके में सक्रिय है. पलामू, चतरा, लातेहार में इस दस्ते का प्रभाव है. यह दस्ता अक्सर पलामू और चतरा सीमा पर मौजूद अनगड़ा के जंगल को अपना ठिकाना बनाता है. इस इलाके में टीएसपीसी के साथ कई बार पुलिस की मुठभेड़ हुई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details