झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टीएसपीसी का टॉप कमांडर महेश्वर राम गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे - पलामू न्यूज

पलामू पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीसी के टॉप कमांडर महेश्वर राम को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी हरिहरगंज इलाके से हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. TSPC top commander Maheshwar Ram arrested

TSPC top commander Maheshwar Ram arrested
TSPC top commander Maheshwar Ram arrested

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 11:57 AM IST

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुत कमेटी के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टीएसपीसी के टॉप कमांडर महेश्वर राम को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वो पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भंवरदह का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः नार्थ ईस्ट के राज्यों से मंगवायी हथियारों की बड़ी खेप, संगठन को मजबूत बनाने की फिराक में माओवादी और टीएसपीसी के टॉप कमांडर्स!

दरसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि महेश्वर राम इलाके में टीएसपीसी को मजबूत करने में लगा हुआ है. हिंसक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी सूचना के आलोक में पलामू की हरिहरगंज पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. इसी सर्च अभियान में महेश्वर राम को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने टीएसपीसी के कमांडर महेश्वर राम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

दरसअल महेश राम कुछ वर्ष पहले नक्सल हमले के आरोप में जेल गया था, जेल से बाहर निकलने के बाद वह फिर से टीएसपीसी के दस्ते में शामिल हो गया था. महेश्वर राम टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर नगीना के दस्ते में शामिल था. नगीना के साथ दस्ते में एक और सबजोनल कमांडर , एरिया कमांडर बुटन, महेंद्र सिंह खरवार शामिल है.

गिरफ्तार महेश्वर राम ने पलामू पुलिस को बताया है कि टीएसपीसी के दस्ते में करीब 15 से 20 लोग शामिल हैं. दस्ते के पास कौन-कौन से हथियार और सामग्री मौजूद हैं, यह भी पुलिस को जानकारी दी है. महेश्वर राम ने पलामू पुलिस को बताया है कि छतरपुर, हरिहरगंज, बिश्रामपुर नावाबाजार, पांडु, हुसैनाबाद और नौडीहा बाजार के इलाके में कौन कौन से लोग मददगार हैं. दस्ते को सूचना के साथ साथ हथियार और गोली कौन कौन उपलब्ध करवा रहे हैं. महेश्वर से मिली जानकारी के बाद पलामू पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details