पलामू:प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) तक लैंड माइंस तकनीक पंहुच गई है. इसका खुलासा पुलिस के जांच में हुआ है. TSPC लैंड मंच के माध्यम से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. लैंडमाइंस की तकनीक अभी तक सिर्फ माओवादियो तक ही सीमित थी. TSPC ने लैंड माइंस को तैयार करने के लिए मध्यप्रदेश से एक्सपर्ट को बुलाया था. टॉप कमांडर ने उसे 10 हजार रुपये दिए थे और लैंड माइंस तैयार करने को कहा था. ये रकम सिर्फ टेस्टिंग के लिए दिए गए थे. लेकिन विस्फोटक की खरीद से पहले ही पुलिस ने लैंड माइंस एक्सपर्ट को पकड़ लिया.
29 सितंबर को पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने टीएसपीसी के हथियार सप्लाई करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार विनय सिंह और गुड़िया पारधी को पुलिस ने तरहसी के दुन्दु गांव से गिरफ्तार किया था दोनों के पास से ऐके 47 की गोली बरामद हुई थी. दोनों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. गिरफ्तार गुड़िया पारधी मध्य प्रदेश का रहने वाला है. टीएसपीसी के टॉप कमांडर शशिकांत के निर्देश पर गुड़िया को 10 हजार उपलब्ध करवाए गए थे और लैंडमाइंस में इस्तेमाल होने वाले सामग्री को खरीदने को कहा गया था. तैयार लैंडमाइंस का पहला टेस्ट जंगली जानवरों पर किया जा रहा था.