पलामू: पुलिस ने TSPC के कुख्यात एरिया कमांडर किसलय सिंह (kislay Singh) को गिरफ्तार किया है. किसलय सिंह के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा गोली भी बरामद की है. किसलय सिंह ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: गुमला में नक्सली गिरफ्तार, वाट्सअप से करता था लेवी की मांग
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि किसलय सिंह मनातू चतरा सीमा पर लेवी वसूलने के लिए आया है. इसी सूचना के आधार पर अभियान एसपी बीके मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान मनातू थाना क्षेत्र के केदल डुमरी रोड में पुलिस आगे बढ़ी तो चार पांच लोग दिखाई दिए. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. फायरिंग रुकने के बाद पुलिस ने किसलय सिंह को गिरफ्तार किया है.