झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन को रौंदने की कोशिश, एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल - etv news

Police patrolling vehicle accident in Palamu. पलामू के जोरकट में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को एक ट्रक ने रौंदने की कोशिश की. इस घटना में एक एसएसआई समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Police patrolling vehicle accident in Palamu
Police patrolling vehicle accident in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 4:26 PM IST

पलामू:नेशनल हाईवे 75 पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को रौंदने की कोशिश की गई. इस घटना में एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

दरअसल, पलामू के सदर थाने की पुलिस नेशनल हाईवे 75 पर जोरकट से दुबियाखाड़ के बीच गश्त कर रही थी, इसी क्रम में एक बड़े ट्रक का चेसिस पुलिस गश्ती वाहन से टकरा गया, टक्कर मारने के बाद ड्राइवर चेचिस लेकर भागने लगा. इसी क्रम में पुलिस की एक और गश्ती गाड़ी सामने से गुजर रही थी. गश्ती में शामिल पुलिस अधिकारी और जवानों ने चेसिस को रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद ड्राइवर ने चेसिस से पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. इस घटना में एएसआई सुबोध कुमार, सदर थाने में तैनात श्रीवर और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये.

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार:घटना के बाद पुलिस ने पीछा कर चेसिस को रोका और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. घायल पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया गया है. पुलिस अधिकारियों और जवानों की हालत खतरे से बाहर है. गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर जमशेदपुर का रहने वाला है. वह एक बड़े ट्रक की चेसिस लेकर जमशेदपुर से मेरठ जा रहा था. घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 8, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details