पलामू: छठ घाट से लौट रही दो महिलाओं को ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में लीलावती देवी नाम की महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़वा नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. हादसे के बाद ग्रामीण ट्रक को पकड़ने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
पलामू: छठ घाट से लौट रही 2 महिला को ट्रक ने रौंदा, ग्रामीणों ने किया रोड जाम - Villagers did road jam
पलामू के भंडार गांव में छठ घाट से लौट रही दो महिला को ट्रक ने रौंद दिया. जहां एक की मौत हो गई और दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है. वहीं, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़वा नेशनल हाइवे को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग की.
ग्रामीणों ने किया रोड जाम
ये भी देखें- कुएं में डूबने से दो बहनों की मौत, छठ पूजा के आखिरी दिन गांव में पसरा मातम
जानकारी के अनुसार, यह हादसा पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के भंडार गांव का है. इस हाजसे में लीलावती देवी और एक अन्य महिला जो छठ घाट से लौट रही थी. इसी दौरान भंडार गांव में ट्रक ने दोनों महिलाओं को रौंद दिया. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को इलाज के लिए PMCH में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान लीलावती देवी नाम की महिला की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है.