झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मनाया गया शहादत दिवस, भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को किया याद

23 मार्च को पूरे देश में शहादत दिवस मनाया जा रहा है. पलामू जिले में भी भव्य रूप से शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही भारतीय जन नाट्य संघ के कलाकारों ने कई गीत गाकर उनको याद किया. जिससे पलामू की सड़कें गूंज उठी.

tributes paid to shaheed bhagat singh in palamu
शहादत दिवस

By

Published : Mar 23, 2021, 1:00 PM IST

पलामू:आज पूरे देश में शहादत दिवस मनाया जा रहा है. 90 साल पहले यानी 23 मार्च 1931 को आज ही के दिन भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु, सुखदेव को फांसी दी गई थी. उनकी शहादत को देश का हर नागरिक सच्चे दिल से सलाम कर रहा है. पलामू में भी भव्य रूप से शहादत दिवस मनाया गया. शहीदों ले लो मेरा सलाम के गीत से पलामू की सड़कें गूंज उठी.

देखें पूरी खबर

शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसके बाद प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के जिला स्कूल चौक से जुलूस निकाला गया, जो पूरे शहर के बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए भगत सिंह चौक पर समाप्त हुआ. चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान भारतीय जन नाट्य संघ के कलाकारों ने कई गीत प्रस्तुत किए.

ये भी पढ़ें-पलामू: खनन टास्क फोर्स की बैठक में नहीं पहुंचे डीटीओ, उपायुक्त हुए खफा

मंगलवार की देर शाम भगत सिंह चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इस शहादत दिवस समारोह आयोजन समिति के डॉ. अरुण शुक्ला, केडी सिंह, उपेंद्र मिश्रा, युगल पाल, राजीव कुमार, प्रेम प्रकाश, सब्बीर अहमद समेत कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details