पलामू: जिले में सालों से तैनात तीन दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के आदेश पर सभी अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. तबादले में पुलिस अधिकारी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर शामिल हैं.
पलामू: 48 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, कई को मिला प्रमोशन - गृह विभाग
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के आदेश पर 48 से अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. तबादले में पुलिस अधिकारी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर शामिल हैं.
अधिकारियों के तबादलों की वजह से करीब 6 से ज्यादा थाना प्रभारी बदल गए. पलामू में सदर महिला तरहसी, मनातू, हैदरनगर, सतबरवा, पड़वा, नावाबाजार और रामगढ़ थाना में थानेदार बदल गए हैं. इसके साथ ही कई अधिकारियों को प्रमोशन भी मिला है. पलामू में एक समारोह आयोजित करके प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को बैच लगाए गए.
समारोह में पलामू रेंज डीआईजी विपुल शुक्ला ने इंस्पेक्टर ममता कुमारी, राकेश कुमार और कौशलेंद्र सिंह को बैच लगाया. मौके पर पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा, आईपीएस विनीत कुमार और अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे.