पलामू: गढ़वा, लातेहार, और पलामू में आने वाले या यहां से बाहर जाने वाले लोग सावधान हो जाएं. इलाके में ट्रेनों के परिचालन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कई ट्रेन रद्द किए गए हैं, जबकि कई को डायवर्ट कर दिया गया है (Trains cancelled in Palamu Zone).
Trains Cancelled! यहां 15 दिनों के लिए 4 ट्रेन रद्द, 10 का रूट डायवर्ट
पलामू, गढ़वा और लातेहार आने जानें वालों के लिए आवश्यक सूचना है. इन इलाकों में ट्रेनों के परिचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव 15 से 30 दिसंबर तक के लिए है, जहां 4 ट्रेन रद्द की गई है और 10 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है (Trains cancelled in Palamu Zone).
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेलमंडल में नन-इंटरलॉक वर्क के कारण गढ़वा रोड, तोलरा और रजहारा रेलवे स्टेशन पर प्रीएनआई और एनआई कार्य किया जाना है. इसके कारण 4 ट्रेनों को रद्द, 10 ट्रेनों को डाइवर्ट, जबकि दो को मोनिटर पर रखा गया है. ये सभी ट्रेन डालटनगंज, गढ़वा, और लातेहार के विभिन्न स्टेशनों पर रुकती है. इसे लेकर रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
ये ट्रेन हैं रद्द: रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार, 18631-18632 रांची-चोपन इंटरसिटी एक्सप्रेस, 03343-03344 गोमो-चोपन पैसेंजर, 03359-03360 बरकाकाना-वाराणसी (बीडीएम) पैसेंजर, 18635-18636 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, और 13350-13349 पटना-सिंगरौली को रद्द किया गया है.
इन ट्रेन का रूट डायवर्ट:शक्तिपुंज, राजधानी, संबलपुर-जम्मूतवी, रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, कोलकता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, कोलकता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस और रांची-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है. 03341-42 बरकाकाना-डेहरी ऑनसोन डेली पैसेंजर को 15 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक बरवाडीह तक, 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस (सोमवार, गुरूवार और शनिवार) टोरी तक, जबकि 18614 चोपन-रांची (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार) टोरी तक चलेगी.