झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: मेदिनीनगर में जाम की समस्या का होगा समाधान, रोड से हटाए जाएंगे हाथ ठेले - मेदिनीनगर कचहरी रोड पर जाम की समस्या

पलामू जिले में शुक्रवार को सदर एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह ने नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी और ट्रैफिक प्रभारी के साथ बैठक की. जहां बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि मेदिनीनगर के कचहरी रोड और तीन कोनिया रोड पर जाम को खत्म करने के लिए ठेले हटाए जाएंगे. इसी के साथ क्यूआर कोड वाले ही ऑटो की चलने की अनुमति दी जाएगी.

palamu news in hindi
मेदिनीनगर और तीन कोनिया रोड

By

Published : Jul 3, 2020, 3:47 PM IST

पलामू: जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में जाम से निपटने के लिए प्रशासन ने पहल शुरू कर दिया हैं. मेदिनीनगर के सबसे अधिक व्यस्त रूट छहमुहान से कचहरी रोड और तीन कोनिया रोड से हाथ ठेलों को हटाया जाएगा. सभी ठेले और वेंडरों को महिला कॉलेज रोड में शिफ्ट किया जाएगा.

एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह ने नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील सहाय, टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा, ट्रैफिक प्रभारी रुद्रानंद सरस के साथ बैठक की. बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर चर्चा की गई.


इसे भी पढ़ें-दुमकाः DC ने सभी लंबित योजनाओं को पूरा करने के दिए निर्देश, मनरेगा में 144 योजना पेंडिंग


क्यूआर कोड वाले ही ऑटो को चलने की अनुमति
सदर एसडीएम ने कहा कि मेदिनीनगर के इलाके में सिर्फ क्यूआर कोड वाले ही ऑटो को चलने की अनुमति दी जाएगी. परिवहन विभाग क्यूआर कोड जारी करेगा. नगर निगम से रजिस्टर्ड वेंडर को ही ठेला लगाने की अनुमति दी जाएगी. ठेला और ऑटो की निगरानी के लिए मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. बता दें पलामू का छहमुहान का इलाका सबसे व्यस्ततम इलाका है. इस इलाके में काफी जाम लगता है और इसी से निपटने के लिए प्रशासन ने पहल शुरू की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details