झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...घाटशिलाः नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा. पलामू: कोरोना मरीज की मौत के बाद बवाल, एमएमसीएच में मारपीट की तीसरी घटना. झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 4,365 नए मामले, 103 लोगों की गई जान. रांचीः ब्लैक फंगस मरीज की बिना आंख निकाले हुआ ऑपरेशन, बीमारी का बढ़ रहा प्रकोप. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM...

top-ten-news-of-jharkhand
टॉप 10 न्यूज

By

Published : May 12, 2021, 1:06 PM IST

  • घाटशिलाः नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा

घाटशिला थाना क्षेत्र में 10 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोपी को ग्रामीणों ने धर दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी शिवचरण सोरेन उसी गांव का रहने वाला है. आरोपी की पत्नी और दो बेटियां भी हैं फिलहाल आरोपी को घाटशिला थाने में रखा गया है. पीड़ित के परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

  • पलामू: कोरोना मरीज की मौत के बाद बवाल, एमएमसीएच में मारपीट की तीसरी घटना

पलामू MMCH में कोविड-19 मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई की और जमकर तोड़फोड़ को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. बता दें कि मारपीट और हंगामे की एमएमसीएच में ये तीसरी घटना है.

  • झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 4,365 नए मामले, 103 लोगों की गई जान

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,365 नए केस मिले और 103 लोगों की जान गईं हैं. राज्य में अब तक 33,73,089 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 27,54,841 लोगों को पहला डोज और 6,18,248 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

  • कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि, 24 घंटे में 3.48 लाख नए केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,48,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हुई. 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,099 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 है.

  • 14 मई से 18+ का वैक्सीनेशन: 2.34 लाख वैक्सीन की पहली खेप रांची पहुंची, बुधवार से सभी जिलों में भेजी जाएगी

झारखंड सरकार 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 14 मई से वैक्सीनेशन शुरू करने जा रही है. मंगलवार को 2.34 लाख वैक्सीन की पहली खेप रांची पहुंची. बुधवार से सभी जिलों में वैक्सीन भेजी जाएगी.

  • रांचीः ब्लैक फंगस मरीज की बिना आंख निकाले हुआ ऑपरेशन, बीमारी का बढ़ रहा प्रकोप

रांची के एक निजी क्लीनिक के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ समित लाल ने ब्लैक फंगस से ग्रसित एक व्यक्ति की बिना आंख निकाले सफल इलाज किया है. इसे चिकित्सा जगत की बड़ी सफलता मानी जा रही है. यह झारखंड के लोगों के लिए राहत की बात है.

  • भुखमरी की कगार पर RU के अनुबंध शिक्षक, दिहाड़ी मजदूरी करने को विवश

रांची विश्वविद्यालय के शिक्षकों को कई महीने से मानदेय नहीं दिया गया है. जिससे शिक्षकों की हालत खराब हो गई है. शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है. वह दिहाड़ी मजदूरी करने को मजबूर हैं.

  • EC, उच्च अदालतें और सरकार कोरोना संक्रमण का अनुमान लगाने में विफल रही : हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि चुनाव आयोग (EC), उच्च अदालतें और सरकार कुछ राज्यों और उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने के दौरान कोरोना संक्रमण की भयावहता का अनुमान (थाह) लगाने मे विफल रही है. जस्टिस सिद्धार्थ ने गाजियाबाद के एक व्यक्ति को एक निश्चित अवधि के लिए अग्रिम जमानत देते हुए यह टिप्पणी की.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने कोल्हान प्रमंडल के सांसदों-विधायकों संग किया कोरोना पर मंथन, टीकाकरण-जागरुकता अभियान पर जोर

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दक्षिणी छोटानागपुर और कोल्हान प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की और उनके सुझाव लिए. बैठक में ग्रामीण इलाके में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण और जागरुकता अभियान तेज करने पर जोर दिया गया.

  • 25 लाख का इनामी नक्सली जेल से रिहा, 14 जुलाई 2016 को किया था आत्मसमर्पण

झारखंड और छत्तीसगढ़ का कुख्यात नक्सली बड़ा विकास उर्फ बालकेश्वर उरांव को जेल से रिहा कर दिया गया है. 14 जुलाई 2016 को तत्कालीन डीजीपी डी के पांडे के सामने उसने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया था. बालकेश्वर पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख का इनाम रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details