झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांच लाख के इनामी टॉप माओवादी कमांडर संतु भुइयां और राजेश ठाकुर ने टेके घुटने, पलामू पुलिस के सामने करेंगे आत्मसमर्पण

माओवादियों के दो टाॅप कमांडर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करेंगे. पलामू पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माओवादी आत्मसमर्पण करेंगे. एक माओवादी पर पांच लाख रुपये का इनाम भी है.

Maoist commanders Santu Bhuiyan and Rajesh Thakur
Maoist commanders Santu Bhuiyan and Rajesh Thakur

By

Published : Apr 19, 2023, 10:53 AM IST

पलामू: जिले के दो टॉप माओवादी कमांडर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले हैं. इसमें बूढ़ापहाड़ इलाके का टॉप माओवादी कमांडर संतु भुइयां और छकरबंधा के इलाके का टॉप माओवादी कमांडर राजेश ठाकुर शामिल हैं. बुधवार को दोनों पलामू पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करेंगे. संतु भुइयां पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरईडीह का रहने वाला है जबकि राजेश ठाकुर पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहरा का रहने वाला है. संतु भुइयां पर पांच लाख रुपये का इनाम भी है.

यह भी पढ़ें:Naxal in Palamu: नक्सलियों के पास नहीं बचे हैं लड़ाके, कमांडर्स को मिलाकर तैयार कर रहे दस्ता

दोनों माओवादी कमांडर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से लंबे समय से संपर्क में थे. बुधवार को दोनों पलामू पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं. संतु भुइयां बूढ़ापहाड़ के इलाके में माओवादियों का जोनल कमांडर रहा है. जबकि राजेश ठाकुर झारखंड बिहार शाहाबाद क्षेत्र में माओवादियों का सब जोनल कमांडर रहा है. दोनों के आत्मसमर्पण से माओवादियों को बड़ा झटका लगा है. आत्मसमर्पण से पहले दोनों ने माओवादी संगठन के बारे में पुलिस अधिकारियों को कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस कई इलाकों में सर्च अभियान भी चला रही है.

कई बड़े नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप: संतु भुइयां पर पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा और गया के इलाके में कई बड़े नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. वह एक दशक से भी अधिक समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रहा है. बूढ़ापहाड़ के इलाके में एक करोड़ के इनामी माओवादी अरविंद के दस्ते में संतु भुइयां को कई अहम जिम्मेदारी मिली थी. बूढ़ापहाड़ के इलाके में संतु भुइयां माओवादियो का बड़ा चेहरा रहा है. पिछले एक दशक में बूढ़ापहाड़ के इलाके में जितने भी नक्सल हमले हुए हैं उसमें संतु की भूमिका रही है. वहीं राजेश ठाकुर गया, औरंगाबाद और पलामू के इलाके में कई बड़े हमले में शामिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details