पलामू: जिले में गिरफ्तार खैनी तस्कर कोरोना पॉजिटिव निकला है. जबकि एक तस्कर की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव तस्कर बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. तस्कर को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. खैनी तस्कर के पॉजिटिव निकलने के बाद सदर थाना सील होने की कगार पर पंहुच गया है. जानकारी के अनुसार सदर थाना की पुलिस बिस्फुटटा पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी क्रम में एक पिकअप वैन को रोका गया.
पलामू: गिरफ्तार खैनी तस्कर निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने में तैनात सभी कर्मियों का होगा टेस्ट
पलामू में गिरफ्तार खैनी तस्कर कोरोना पॉजिटिव निकला है. जबकि एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है. खैनी तस्कर के पॉजिटिव मिलने के बाद सभी थाना प्रभारी समेत थाना में तैनात सभी पुलिस कर्मियों का टेस्ट होगा.
ये भी पढ़ें: सीएम को मिली धमकी की हो रही जांच, खास निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद दी जाएगी जानकारी: DGP
जांच के दौरान उनको कागजात दिखाने कहा गया तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला. चेकिंग के दौरान पुलिस को पिकअल वैन में लाखों की खैनी मिली थी, जिसके बाद में उसे सदर थाना ले जाया गया. पूछताछ के बाद उसे कोरोना टेस्ट के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां एक तस्कर की रिपोर्ट कोरोनो पॉजिटिव निकली. जिसके बाद थाना में हड़कंप मच गया. खैनी तस्कर के पॉजिटिव मिलने के बाद सभी थाना प्रभारी समेत थाना में तैनात सभी पुलिस कर्मियों का टेस्ट कराने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. फिलहाल थाना को सैनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. खैनी तस्कर से आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की थी.