पलामू: वर्ष 2020 की समाप्ति व नव वर्ष के आगमन को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल प्रशासन सख्त है. विधि व्यवस्था संधारण के लिए हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने अनुमंडल क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट,जलाशय व सोननदी के तट पर 11 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
इसमें देवरीकला सोन नदी मंदिर के समीप कनीय अभियंता मो. रजा अंसारी, दंगवार सोननदी तट पर राजू रंजन, डंडिला कुंड बांध शीतल चुआ पर धीरेंद्र कुमार ,नहर मोड़ जपला में मितेश कुमार, देवरी खुर्द सोननदी तट पर बिपिन कुमार ,मोहम्मदगंज सिचाई विभाग के समीप आईबी के पास धर्मेंद्र कुमार यादव, भीम चूल्हा,भीम बैराज के पास रवि कुमार ,कोयल नदी और सोननदी के संगम स्थल पंसा घाट के पास संतन कुमार, काशी शोत डैम के बटौवा के समीप अरबिंद कुमार मिश्रा, हैदरनगर चौकड़ी हॉस्पिटल के पास मणिकांत कुमार, कबरा कला में आलोक कुमार मेहता को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.
एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने लोगों से शांति व उल्लासपूर्ण वातावरण में पिकनिक मनाने की अपील की है. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर के हरिहर चौक और देवी धाम मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.