पलामूः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू को 77 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल मिले हैं. सभी केंद्रीय बलों को नक्सली इलाकों में तैनात किया गया है. चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार से पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा. जिसमें सबसे पहले हुसैनाबाद विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होगी. चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी और एसपी अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
केंद्रीय बलों की तैनाती
डीसी ने बताया कि वोटरों में विश्वास जगाने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. गुरुवार शाम 3 बजे से प्रचार खत्म हो जाएगा. सभी थाना प्रभारियों को सभी होटल लॉज में छापेमारी करने का निर्देश जारी किया गया है. डीसी ने बताया कि इस बार पलामू में 219 मॉडल बूथ, 45 सखी बूथ, 62 महिला बूथ बने हैं. वोटरों को टोकन दिया जाएगा, जिससे वह आसानी से वोट दे सकें. अभी तक 39 हेलीकॉप्टर के लर्निंग के लिए अनुमति दी गई है.
ये भी पढ़ें-दूसरे चरण के चुनावों की तैयारियों का सीईओ ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश