झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में 77 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात, गुरुवार से पोलिंग पार्टी होगी रवाना, 8 कुख्यातों को किया गया तड़ीपार

झारखंड विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पलामू में 77 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल दिए हैं. वहीं, पहले चरण के चुनाव के लिए गुरुवार से पोलिंग पार्टी रवाना होंगी. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर हर संभव प्रयास और प्रबंध किए गए हैं.

Tight security arrangements
फाइल फोटो

By

Published : Nov 27, 2019, 11:25 PM IST

पलामूः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू को 77 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल मिले हैं. सभी केंद्रीय बलों को नक्सली इलाकों में तैनात किया गया है. चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार से पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा. जिसमें सबसे पहले हुसैनाबाद विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होगी. चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी और एसपी अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

देखें पूरी खबर

केंद्रीय बलों की तैनाती
डीसी ने बताया कि वोटरों में विश्वास जगाने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. गुरुवार शाम 3 बजे से प्रचार खत्म हो जाएगा. सभी थाना प्रभारियों को सभी होटल लॉज में छापेमारी करने का निर्देश जारी किया गया है. डीसी ने बताया कि इस बार पलामू में 219 मॉडल बूथ, 45 सखी बूथ, 62 महिला बूथ बने हैं. वोटरों को टोकन दिया जाएगा, जिससे वह आसानी से वोट दे सकें. अभी तक 39 हेलीकॉप्टर के लर्निंग के लिए अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें-दूसरे चरण के चुनावों की तैयारियों का सीईओ ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

8 अपराधी तड़ीपार घोषित

वहीं, एसपी अजय लिंडा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर 8 कुख्यातों को तड़ीपार घोषित किया गया है. कुख्यात डब्ल्यू सिंह कुणाल सिंह, अनु विश्वकर्मा, राजू तिर्की राजू उरांव, उपेंद्र चौधरी मुकेश, आरिफ चूड़ीफरोश कोई तड़ीपार किया गया है. एसपी ने बताया कि पलामू को 77 कंपनी केंद्रीय बल मिली है. पलामू में तीन जगह हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को भेजा जाएगा. चक मंसूरिया और मीटार में मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा जाना है. जबकि एक और जगह हेलीकॉप्टर से भेजे जाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है.

पुलिस ने 14 ऐसे बूथों को चिन्हित किया है जो शैडो एरिया में हैं. जहां नेटवर्क काम नहीं करता है, 13 जगह पर पुलिस के प्रयास से नेटवर्क ने काम करना शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details