पलामू: पलामू टाइगर रिजर्व समेत पूरे देश में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया बाघ गणना करा रही है. PTR में बाघ गणना 2021 के लिए ट्रैपिंग कैमरा लगाने का काम चल रहा है. इस बीच पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पीटीआर के बूढ़ापहाड़ इलाके में Tiger Census India 2021 के लिए ट्रैपिंग कैमरा लगाने की योजना छोड़ दी है. इसके पीछे नक्सलियों के डर को वजह बताया जा रहा है. हालांकि पीटीआर अधिकारी कैमरे के सामने इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-MSTRIP एप से ऑनलाइन बाघ गणना, बूढ़ा पहाड़ इलाके में लगाए जा रहे कैमरे
बता दें कि पलामू टाइगर रिजर्व 1129 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसका 30 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ से लगा है, जिसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. बाघों की गिनती के लिए पीटीआर इलाके में 300 ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए हैं, जबकि फरवरी के अंत तक 1000 कैमरे लगाने की योजना है. पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के अनुसार फरवरी के अंत तक पूरे पीटीआर में बाघों की गिनती के लिए ट्रैकिंग कैमरे लगाने का काम पूरा कर लेना है. पहले इस इलाके में भी कैमरे लगाए जाने की बात कही जा रही थी.