झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू रेलवे स्टेशन में यात्रियों और स्टेशन मास्टर में झड़प, रिजर्वेशन टिकट की कालाबाजारी का आरोप

स्टेशन मास्टर 8 बजे सुबह से 8:30 बजे तक दलालों का टिकट काउंटर बंद कर काटते हैं. जब सीट खत्म हो जाती है, तो काउंटर खोल दिया करते हैं. इससे यात्रियों को लाइन में खड़ा रहना बेकार हो जाता है. यही स्थिति तत्काल टिकट काटने के समय होती है. 10 बजे और 11 बजे काउंटर पर खड़े लोग खड़े ही रह जाते हैं. यात्रियों के विरोध करने पर वो तोड़-फोड़ में फंसाने की धमकी देते हैं.

टिकट काउंटर पर खड़े यात्री

By

Published : Apr 28, 2019, 5:36 AM IST

पलामू: मुगलसराय रेल मंडल के सोननगर-गढ़वा रोड रेल खण्ड के हैदरनगर रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर सुबह 8 बजे से 8:30 बजे तक बंद रखा गया. इस दौरान लाइन में खड़े यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

यात्रियों ने जब टिकट काउंटर खोलने का आग्रह किया, तो स्टेशन मास्टर विजय कुमार मेहता उलझ गए. उन्होंने कहा कि समय होगा तो खोलेंगे, अभी काम कर रहे हैं. यात्रियों ने आरोप लगाया कि काउंटर 24 घंटे खोलने की सूचना काउंटर के बगल में लगाई गई है. स्टेशन मास्टर विजय कुमार मेहता ने बताया कि वो कैश मिला रहे हैं. जबकि यात्रियों का आरोप है कि सुबह 8 बजे से आरक्षण टिकट काटने का समय है.

स्टेशन मास्टर 8 बजे सुबह से 8:30 बजे तक दलालों का टिकट काउंटर बंद कर काटते हैं. जब सीट खत्म हो जाती है, तो काउंटर खोल दिया करते हैं. इससे यात्रियों को लाइन में खड़ा रहना बेकार हो जाता है. यही स्थिति तत्काल टिकट काटने के समय होती है. 10 बजे और 11 बजे काउंटर पर खड़े लोग खड़े ही रह जाते हैं. यात्रियों के विरोध करने पर वो तोड़-फोड़ में फंसाने की धमकी देते हैं.

मामले को लेकर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि लगातार ड्यूटी करने के बाद विजय कुमार मेहता को रिलीव होना था. इसलिए वो कैश का मिलान कर रहे थे. उन्होंने कहा कि काउंटर समय से खुलता और बंद होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details