पलामूः पलामू में मवेशी चरा रहे लोगों पर वज्रपात की घटना हो गई. इस वज्रपात में 16 वर्षीय बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में करीब छह लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव की है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है, जबकि सभी झुलसे लोगों को इलाज के लिए पाटन के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से गंभीर रूप से झुलसे दो व्यक्तियों को इलाज के लिए एमएमसीएच में रेफर कर दिया गया.
ये बी पढ़ें-सिमडेगा में वज्रपात की चपेट में आने से दो युवक की मौत, एक वृद्ध घायल
जानकारी के अनुसार मंझौली गांव के 45 वर्षीय नागेंद्र महतो और 14 वर्षीय मधु कुमारी समेत कई लोग अपने मवेशी को चरा रहे थे, इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी लोग पेड़ के नीचे छुप गए, जिस पेड़ के नीचे सभी लोग छुपे थे उसी पर वज्रपात हो गया. इस घटना में मधु कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नागेंद्र महतो के इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीण अस्पताल ले जा रहे थे तब नागेंद्र महतो ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि पलामू में वज्रपात में लगातार लोगों की जान जा रही है. जनवरी से लेकर अब तक वज्रपात में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीण इलाके में मवेशी चराने वाले लोग वज्रपात का अधिक शिकार हो रहे हैं.