पलामू/गिरिडीहः मौसम में हो रहे बदलाव के साथ-साथ राज्य के विभिन्न जिलों में आसमानी कहर भी जारी है. इसी क्रम में सोमवार को पलामू और गिरिडीह जिले में एक बार फिर वज्रपात ने कहर बरपाया है. दरअसल वज्रपात से पलामू जिले में दो किसानों की मौत हो गई तो वहीं गिरिडीह जिले में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोग झुलस गए.
पलामू में वज्रपात से दो की मौत
पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत कादल कुर्मी निवासी 55 वर्षीय किसान और माहुर गांव निवासी 27 वर्षीय युवक की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों खेत में काम कर रहे थे. दोनों की मौत से गांव में मातम का माहौल है. बता दें कि रविवार को भी वज्रपात की चपेट में आने से नोखिला गांव निवासी विनोद साव और रानिदेवा निवासी कमलेश्वर प्रसाद सोनी गंभीर रूप से झुलसे हुए थे. दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. विनोद साव की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.