पलामूः शुक्रवार को जब देश भर में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा था, झारखंड के एक घर में मातम पसर गया. जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में एक तीन वर्षीय बच्ची की पटक कर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप CRPF और पुलिस पर लगा है.
पलामूः तीन वर्षीय बच्ची की पटक कर हत्या, सीआरपीएफ और पुलिस पर लगा आरोप - पलामू एसपी अजय लिंडा
पलामू में शूक्रवार रात एक तीन वर्षीय बच्ची की पटक कर हत्या कर दी गई. बच्ची के घर वालों ने इस हत्या का आरोप लातेहार में तैनात CRPF जवान और मनिका थाना की पुलिस पर लगाया है.
सर्च अभियान में आए थे जवान
शुक्रवार की देर रात हुए इस घटना से बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या का आरोप लातेहार में तैनात CRPF जवान और मनिका थाना की पुलिस पर लगा है. जानकारी के अनुसार मनिका थाना की पुलिस और सीआरपीएफ की टीम बकोरिया में JJMP के कैडर बिनोद सिंह को गिरफ्तार करने गई थी. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने बिनोद सिंह के घर का दरवाजा खुलवाया, लेकिन विनोद सिंह ने दरवाजा नहीं खोला. विनोद सिंह और उसके परिजनों का आरोप है कि दरवाजा नहीं खोलने पर सर्च अभियान में आए जवानों ने खिड़की से बच्ची को पकड़ कर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- PMCH मेदिनीनगर के निर्माण कार्यों का स्वस्थ्य सचिव ने लिया जायजा, कमियों को जल्द दूर करने का दिया निर्देश
मामले की हो रही जांच
इस मामले में पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच की जाएगी. पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद पूरे तथ्यों का खुलासा होगा. एसपी ने बताया कि लातेहार पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सर्च अभियान चला रही थी. उन्होंने बताया कि दरवाजा नहीं खोला गया है. पटक कर हत्या करने वाले आरोपो की जांच की जा रही है.