पलामू: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के अरुणा आवासीय स्कूल से तीन बच्चे भाग कर यूपी पहुंच गए हैं. हालांकि पुलिस की सक्रियता से तीनों को रिकवर कर पलामू लाया जा रहा है. तीनों बच्चे 11 से 13 वर्ष के बीच के हैं. जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे पढ़ाई में मन नहीं लगने और शिक्षकों से नाराज हो कर फरार हो गए थे. छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि तीनों बच्चों को यूपी रेणुकूट से रिकवर किया गया है, मामले में सीडब्लूसी की मौजूदगी में बच्चो की काउंसलिंग की जाएगी.
आवासीय स्कूल की रेलिंग फांद कर तीन बच्चे पहुंचे यूपी, कई दिनों से कर रहे थे सभी प्लानिंग - Jharkhand News
पलामू के अरुणा आवासीय स्कूल से तीन बच्चों के फरार होने का मामला सामने आया है. तीनों बच्चों को पुलिस ने यूपी से रिकवर किया है.
जानकारी के अनुसार गर्मी के छुट्टी के दौरान तीनों घर गए थे. छुट्टी से वापस लौटने के बाद तीनों बच्चे आपस में स्कूल से भागने का प्लान कर रहे थे. इसकी जानकारी अन्य छात्रों को भी थी. बुधवार की अहले सुबह तीनों छात्र स्कूल के अहाता को फांद कर फरार हो गए. तीनों बच्चों के फरार होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपने से खोजबीन शुरू की. बच्चों के नहीं मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी बुधवार की देर रात पुलिस को दी.
गुरुवार को रेणुकूट में रेलवे पुलिस ने तीनों बच्चों को बरामद किया और इसकी जानकारी परिजनों को दी. अरुणा आवासीय स्कूल की रेलिंग फांद कर फरार होने वाले तीनों बच्चों में से एक छत्तरपुर के कालापहाड़, एक हुसैनाबाद के कामगारपूर जबकि तीसरा बिहार के औरंगाबाद के अम्बा का रहने वाला है. कालापहाड़ के रहने वाले बच्चे के पिता महाराष्ट्र के पुणे में नौकरी करते हैं. तीनों बच्चे भाग कर पुणे जा रहे थे.