झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, मां और उसके दो बेटों की मौत, जमीन विवाद में हत्या का लगा आरोप - पलामू लेस्लीगंज में सड़क दुर्घटना

Three people killed in land dispute in Palamu
तीन लोगों की हत्या

By

Published : Jul 28, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 6:28 PM IST

15:50 July 28

पलामू: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, मां और उसके दो बेटों की मौत, जमीन विवाद में हत्या का लगा आरोप

पलामू: पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के अधमनिया में छोटू नाम के युवक ने बोलेरो से बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना एक मां और उसके दो बेटों की मौत हो गई. छोटू पर जमीन विवाद में तीनों की हत्या का आरोप लगा है, जबकि इसी घटना में एक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अजय लिंडा, एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाइक घटनास्थल पर पंहुच गए हैं. 

जानकारी के अनुसार, अधमनिया में रायबहादुर नाम के व्यक्ति को जानकारी मिली कि उसके खेत को कलावती देवी के बेटे संजय और विनोद खेती कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद रायबहादुर मंगलवार की सुबह अधमनिया गया, जहां संजय और विनोद ने उस पर टांगी से वार कर दिया. इस घटना में रायबहादुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रायबहादुर ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन एक बोलेरो से अधमनिया जा रहे थे. इसी दौरान देखा कि कलावती देवी और उसके दोनों बेटे बाइक से जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:BJP कार्यालय उद्घाटन में सोशल डिस्टेंसिंग हुआ तार-तार, शिक्षा मंत्री ने कहा- बीमारी बांट रही है बीजेपी

इसी क्रम में बाइक और बोलेरो में टक्कर हो गई. कलावती देवी और संजय की मौत मौके पर हो गई, जबकि विनोद की मौत तुम्बागाड़ा नवजीवन अस्पताल में हुई. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि बोलेरो और बाइक में टक्कर हुई है. यह टक्कर जानबुझ के मारी गई है या हत्या के नियत से मारी गई है. इस पर छानबीन की जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. बोलेरो से टक्कर मार हत्या के आरोपी छोटू ने लेस्लीगंज एसडीपीओ को बताया है कि उसके पिता रायबहादुर पिटाई के बाद इलाज के लिए हॉस्पीटल में भर्ती थे. इसी हड़बड़ी में काफी तेज गति से जा रहा था. इसी क्रम में बाइक सामने से आ रही थी, जिससे उसकी टक्कर हो गई. उसने जानबूझ कर टक्कर नहीं मारी है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details