पलामू: पुलिस को अफीम के तस्करों खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 30 किलो डोडा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं.
पलामू में तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार, 30 किलो डोडा जब्त - अफीम की तस्करी
पलामू में पुलिस ने तीन डोडा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों के निशानदेही पर पुलिस ने 30 किलो डोडा जब्त किया है. डोडा को उत्तर भारत के राज्यों में भेजा जाना था. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें: पलामू: अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 5 घायल
लेस्लीगंज एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाईक को सूचना मिली थी कि पिपराटांड़ से अफीम की तस्करी होने वाली है. इसी सूचना के आधार पर पिपराटांड़ थाना प्रभारी करमपाल भगत के नेतृत्व में बिदरा गांव के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी क्रम में पुलिस ने देखा कि तीन लोग अरहर के खेत में छुपे हुए हैं और बाहर नहीं निकल रहे हैं. पुलिस तीनों के पास जाने लगे. इस दौरान सभी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खुर्शीद अंसारी, रब्बानी अंसारी और अशफाक आलम को दौड़ा कर पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर 30 किलो डोडा को जब्त किया गया. डोडा एक प्लास्टिक के बोरा में बंद कर रखा गया था. डोडा को उत्तर भारत के राज्यों में भेजा जाना था. तीनों गिरफ्तार आरोपी पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाला है.