पलामू:चतरा सीमावर्ती इलाके से अफीम की तस्करी कर राजस्थान भेजा जा रहा था. इस तस्करी में बड़ा नेटवर्क शामिल था. पुलिस ने इस नेटवर्क में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिमसें दो चतरा के जबकि एक राजस्थान का रहने वाला है. तीनों के पास से लाखों रुपये का अफीम बरामद हुआ है. तीनों ने पुलिस को बताया है कि चतरा के इलाके से खरीदी गई अफीम राजस्थान के इलाके में चार से पांच गुना अधिक कीमत पर बिकती है.
पलामू में तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार, भेजा जा रहा था राजस्थान
पलामू जिले से अफीम की तस्करी कर राजस्थान भेजा जा रहा था. इससी सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी करते हुए लाखों रुपये का अफीम बरामद किया. साथ ही तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की.
इसे भी पढ़ें-देवघर:उपचुनाव में महागठबंधन की जीत पर बंटी मिठाई, नारेबाजी संग आतिशबाजी
तीन अफीम तस्कर हुए गिरफ्तार
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर मेदिनीनगर के एक होटल में रुके है और अफीम की डिलीवरी होने वाली है. इसी सूचना के आलोक में एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टाउन थाना की पुलिस ने छापेमारी की और मौके से चतरा लावालौंग के जितेंद्र यादव, मिथिलेश यादव और राजस्थान के भंवर लाल को गिरफ्तार किया. तीनों के पास से 60 हजार रुपये नगद भी बरामद हुए. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जितेंद्र और मिथिलेश पहले भी अफीम की तस्करी के आरोप में जेल जा चुके है.