झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी से की जा रही है निगरानी - jharkhand news

पलामू में मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात किया गया है. पहले घेरे की सुरक्षा जिला पुलिस बल, दूसरे घेरे की सुरक्षा जैप, जबकि तीसरे घेरे की सुरक्षा सीआरपीएफ के जिम्मे है.

तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम

By

Published : May 18, 2019, 4:03 AM IST

पलामू: जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात किया गया है. हर जगह पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होनी है.

पलामू में बैरिया बाजार समिति में स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र बनाया गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन स्तर पर की गई है. पहले घेरे की सुरक्षा जिला पुलिस बल, दूसरे घेरे की सुरक्षा जैप, जबकि तीसरे घेरे की सुरक्षा सीआरपीएफ के जिम्मे है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीहः मैट्रिक में सफलता का परचम लहराने वाले छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

स्ट्रांग रूम में हर एक आने-जाने वाले व्यक्ति की निगरानी की जा रही है. हर एक गतिविधि की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में चार कंपनी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details