पलामू: जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात किया गया है. हर जगह पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होनी है.
पलामू में बैरिया बाजार समिति में स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र बनाया गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन स्तर पर की गई है. पहले घेरे की सुरक्षा जिला पुलिस बल, दूसरे घेरे की सुरक्षा जैप, जबकि तीसरे घेरे की सुरक्षा सीआरपीएफ के जिम्मे है.