पलामूः जिला में रविवार हादसों के नाम रहा, सड़क हादसा में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. रविवार की देर शाम पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस टक्कर में 55 वर्षीय पोस्ट मास्टर ललित कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना बिहार सीमा से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ललित कुमार सिंह हरिहरगंज थाना क्षेत्र के हल्का गांव के रहने वाले हैं.
Road Accident In Palamu: विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत, कई जख्मी
रविवार को पलामू में सड़क हादसा हुआ है. जिला में विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत हुई है. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर ही हुई मौत
रविवार की शाम ही पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुटी मोड़ पर एक शख्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. हाईवा के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई. मृतक रवि तिर्की गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के बैरिया गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार रवि तिर्की अपने दोस्तों के साथ मेदिनीनगर से रमकंडा जा रहा था. इसी क्रम में कुटी मोड़ के पास उनकी बाइक हाईवा की चपेट में आ गयी. इस हादसे में रवि की मौत हो गयी जबकि दो अन्य युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. वहीं रविवार की अहले सुबह ही हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में हाईवा की चपेट में आने से पीडीएस डीलर विनोद राम की मौत हो गयी. घटना हुसैनाबाद दंगवार पद पर बुधवा मोड़ के पास हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.