पलामू: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 75 पर सड़क हादसा (Road Accident in Palamu) हुआ. ड्राइवर की झपकी ने तीन मासूम लोगों की जान ले ली. जबकि इसी दुर्घटना में एक सात साल के बच्चे को खरोंच तक नहीं आई. इस दुर्घटना में सदर थाना क्षेत्र के सुआ के रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई थी. ये लोग सुआ के रहने वाले भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष यदुवंशी सिंह बेटी के तिलक में लातेहार गए थे. वापसी के क्रम में यह दुर्घटना सतबरवा के सोनू लाइन होटल के पास हुई है.
इसे भी पढ़ें:खूंटी में सड़क हादसाः दो कार आमने-सामने टकराई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
बोलेरो ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर:दुर्घटना में जख्मी हुए लोगों ने बताया कि बोलेरो के बीच वाली सीट पर सोना सिंह, लोकनाथ सिंह और योगेश्वर सिंह बैठे हुए थे. ड्राइवर तेज गति से बोलेरो चला रहा था. इसी क्रम में बोलेरो असंतुलित होकर रोड के दूसरे साइड में खड़े ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में बीच की सीट में बैठे हुए तीनों लोगों की मौत हो गई. जबकि इसी दुर्घटना में यदुवंशी सिंह की सात वर्षीय पोती को खरोच तक नहीं आई.
खुशी का माहौल मातम में बदला:यदुवंशी सिंह अपनी दूसरी बेटी की शादी कर रहे हैं. वे गंभीर हालत में फिलहाल एमएमसीएच (Medinirai Medical College and Hospital) में भर्ती है. सुबह गांव में शादी की खुशी का माहौल था, जो मातम में बदल गया है. गांव से तीन प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मंगलवार को अर्थी उठी, जबकि आधा दर्जन लोग अभी भी जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं.