झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में कुएं से 3 शव बरामद, इलाके में सनसनी

पलामू के नावा बाजार थाना क्षेत्र के राजहरा में कुआं से तीन शव बरामद किया गया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पलामू में कुएं से 3 शव बरामद
three dead body found from well in palamu

By

Published : Oct 16, 2020, 10:06 PM IST

पलामू: जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के राजहरा में कुआं से एक महिला और उसके दो बच्चों का शव बरामद किया गया है. तीनों गुरुवार की शाम से ही लापता थे. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा के लिए बनेगा अलग ओपी, 5 ट्रैफिक पोस्ट भी बनाए जाएंगे

स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नावा बाजार थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की अनुसंधान में जुट गई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. मामले में एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. सोनी देवी के ससुराल वालों ने उसके लापता होने का मामला दर्ज करवाया था, जबकि मायके वालों ने किसी अनहोनी की आशंका पुलिस को बताई थी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

ABOUT THE AUTHOR

...view details