पलामू: जिले में पुलिस ने कोढ़ा गैंग से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूट के हजारों रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने बिहार के कटिहार में छापेमारी कर कोढ़ा गैंग के रोहन कुमार, राजेश सिंह और पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र से सोनू साव को गिरफ्तार किया है. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में कुछ दिनों पहले एक महिला से हजारों रुपये की छिनतई हुई थी. उसी मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला था. सुराग के आधार पर पहले सोनू साव को गिरफ्तार किया गया. सोनू ने ही पुलिस को बताया कि कोढ़ा गैंग से जुड़े अपराधी पलामू में रह रहे हैं और लूट और छिनतई जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बेटी को गोद में उठाने से पहले ही शहीद हुए कुंदन, पत्नी से कहा था- जल्द आउंगा देखने
इस मामले में एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर आरआर शाही, चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने कटिहार में छापेमारी कर कोढ़ा गैंग के रोहन और राजेश सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह पलामू और गढ़वा के इलाके में सक्रिय था और लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. सभी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक किराया के मकान में रहते थे और वहीं से योजना तैयार करते थे.
गिरोह का सरगना मनोज कुमार है जो कोढ़ा गांव का ही है. गिरोह में राहुल यादव ,पिंटू यादव, सोनू यादव, रितिक, प्रमोद यादव, रमेश यादव और सिद्ध यादव शामिल हैं. सभी बिहार के कटिहार के कोढ़ा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि बिहार, बंगाल समेत कई इलाकों में लूट की घटना को अंजाम देते थे.