झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के तीन कोरोना पॉजिटिव की पहली रिपोर्ट आई निगेटिव, दोबारा लिया जाएगा सैंपल - पलामू के तूम्बागाड़ा कोविड हॉस्पीटल

पलामू में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज का पहला रिपोर्ट निगेटिव आई है. पलामू के सिविल सर्जन ने जानकारी दी और कहा कि फिर से तीनों का स्वैब सैंपल लिया जा रहा है.

three Corona positive came negative in First report of palamu
कंट्रोल रुम

By

Published : May 6, 2020, 1:52 PM IST

पलामू: जिले के तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज का पहला रिपोर्ट निगेटिव आई है. 25 अप्रैल को पलामू के लेस्लीगंज के जुरू पंचायत में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे. तीनों का पलामू के तूम्बागाड़ा कोविड हॉस्पीटल में इलाज चल रहा था. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि तीनों का पहला रिपोर्ट नेगेटिव आई है, फिर से तीनों का स्वैब सैंपल लिया जा रहा है.

ये भी देखें-ऑटो चालक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि पलामू में सिर्फ जुरू में ही तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. पलामू में अब तक 1400 लोगो का स्वैब सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसमे से 1105 लोगों का रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details