पलामू के तीन कोरोना मरीज हुए ठीक, गाजे बाजे के साथ भेजा जाएगा घर - पलामू में कोरोना मरीज
पलामू के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. पलामू के तीन कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं. पलामू में अब कोरोना मरीजों की संख्या घट कर पांच रह गई है.
पलामू: लेस्लीगंज के जुरू पंचायत के तीन कोरोना का दूसरा रिपोर्ट भी नेगेटिव आया है. तीन दिन पहले सभी का पहला रिपोर्ट नेगेटिव आया था. तीनों मरीज पूरी तरह से स्वाथ्य है और फिलहाल तुम्बागाड़ा नवजीवन हॉस्पीटल में भर्ती हैं. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को सभी को घर भेजा जाएगा. तीनों को शुभकामनाएं देते हुए विदा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि तीनों 14 दिनों तक होक क्वारेंटाइन मे रहेंगे.
25 अप्रैल को पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जुरू पंचायत के दो गांव में कोरोना के तीन पॉजिटिव मिले थे. तीनों रांची के इलाके से पलामू पंहुचे थे. पलामू में आठ केरोना के मरीज थे. अब घट के पांच रह गए हैं. पांचों मरीज को गुरुवार को चिन्हित किया गया था. तीनों कोविड अस्पताल में करीब 14 दिनों तक रहे, वहीं उनका इलाज किया गया. तीनों के इलाज करने वाले भी स्वाथ्य कर्मी क्वारेंटाइन में चले गए थे.
तीनों के रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जुरू पंचायत को कंटेन्मेंट जोन से हटा दिया जाएगा. जुरू पंचायत को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. अब जुरू पंचायत के लोगो को राहत मिलेगी.