पलामूःपलामू सांसद विष्णु दयाल राम, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह और चतरा सांसद सुनील सिंह ने रविवार को भीम बराज मोहम्मदगंज का दौरा किया. इस दौरान तीनों सांसदों ने उतर कोयल सिंचाई परियोजना के जीर्णोद्धार में लगी निर्माण कंपनी वेबकोस और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ भीम बराज स्थित कंट्रोल रूम में बैठक की. उन्होंने परियोजना से संबंधित कार्य की विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान काम में विलंब होने पर कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-छह दशक बीत गए नहीं पूरी हुई सिंचाई परियोजनाएं, जानिए कहां-कहां फंसा है पेंच
वर्ष 2019 में पीएम ने किया था परियोजना का शिलान्यासःऔरंगाबाद सांसद सुशील सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना का शिलान्यास किया था. प्रधानमंत्री क्षेत्र के सिंचाई के लिए इतने तत्पर हैं कि मंडल डैम के डूब क्षेत्र में जहां 40 वर्ष पूर्व जिन्हें जमीन का मुआवजा मिल गया था, उन्हें पुनः मुआवजा दिया जा रहा है. यह झारखंड और बिहार के किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना है. जिस पर प्रधानमंत्री, जलशक्ति मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधि परियोजना को जल्द पूर्ण कराने में लगे हैं.
परियोजना का 10 प्रतिशत भी कार्य नहीं हुआ पूराःउन्होंने कहा कि अब तक परियोजना का 10 प्रतिशत भी कार्य नहीं हुआ है. यहा काफी चिंता का विषय है. उन्होंने वेबकोस के सीनियर जीएम संजय शर्मा से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पूर्व में कार्य कर रही कमला आदित्य कंस्ट्रक्शन ही कार्य करेगी और मार्च 2025 तक कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा. इसपर सांसद ने कहा कि उक्त कंपनी जो चार वर्षों में कार्य नहीं पूर्ण कर पाई वह आगे क्या करेगी. उन्होंने कहा कि जितना काम कंपनी ने किया है उसमें गुणवत्ता नजर नहीं आ रही है. यह कंपनी निर्धारित समय में कार्य पूरा करेगी इसपर संदेह है. वहीं कंपनी के अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि संवेदक से बात हुई है, गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा कराया जाएगा.
किसाने के खेतों तक पानी पहुंचाना सभी का दायित्वःपलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि इस महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना पर प्रधानमंत्री की नजर है. इसे तय समय पर पूरा करा कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने सभी का दायित्व है. मौके पर पदाधिकारी कार्यपालक निदेशक एचयस सन्धु, सीनियर जीएम संजय शर्मा, सीनियर इंजीनियर मैनक घोष, मोहम्मदगंज बराज के कार्यपालक अभियंता विनीत प्रकाश, भाजपा के वरीय नेता सुनील सिंह, सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, भाजपा नेता बिनोद सिंह, रवि सिंह ,राजकुमार सिंह, कौशल सिंह, आशु अभिनव, युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह, शुभेन्दु सिंह, उदय सिंह, प्रफुल्ल सिंह, आकाश सिंह, शंकर सिंह, मितेन्द्र कुमार सिंह, अक्षय पांडेय, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अरबिन्द सिंह, निखिल कुमार, नरेश सिंह, सोनू सिंह, प्रवीण कुमार, मृत्युंजय सिंह, प्रभात सिंह, दीपक सिंह, चंदन गिरी, मनीष सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में किसान और स्थानीय लोग उपस्थित थे.