पलामूः जिले में पुलिस ने रंगदारी के लिए दुकान में आग लगाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों ने दुकान के मालिक को चिट्ठी लिखकर लाखों रुपये की रंगदारी की मांग की थी. आग लगाने की पूरी घटना की सीसीटीवी में कैद है. गिरफ्तार आरोपी ओम प्रकाश कुमार, रोहित कुमार चैनपुर के रहने वाले हैं. जबकि देवराज प्रजापति फिलहाल मेदिनीनगर के श्रीराम पथ में रहता है.
यह भी पढ़ेंःदुमका-भागलपुर को जोड़ने वाला भुरभुरी पुल फिर क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों के परिचालन पर रोक
मेदिनीनगर के व्यवसाय पवन अग्रवाल से पिछले एक महीने में तीन बार चिट्ठी के माध्यम से रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर दुकान में आग लगा देने की धमकी दी गई थी. शुक्रवार की रात मेदिनीनगर तिनकोनिया स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगा दी गई थी, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ था. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पंहुची और सभी को गिरफ्तार कर लिया.