पलामू: नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों का नेटवर्क पलामू और गढ़वा में फैला हुआ है. गिरफ्तार मास्टर माइंड ज्ञानदीप प्रगति बाल विकास नामक संस्था चलाता था. इस संस्था के माध्यम से एक-एक युवा से 20 से 50 हजार रुपये तक की वसूली की गई है, जबकि संस्था में काम करने वाले दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद टाउन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने संस्था के विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी की और कागजात जब्त किया है.
ये भी पढ़ें-ब्रह्मडीहा कोल ब्लॉक से कोयला चोरी की जांच शुरू, CID ने किया केस को टेकओवर
मामले में टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि करीब 48 युवाओं ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
युवाओं से कैसी हुई ठगी