पलामू: जिले के पिंडराही गांव से 3 हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छतरपुर थाना क्षेत्र के पिंडराही गांव में 25 अक्टूबर को दिव्यांग कृष्णा सिंह की हत्या टांगी से कर दी गई थी. इसको लेकर परिजनों रामचंद्र सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर छत्तरपुर थाना में कांड दर्ज कराया गया था.
कांड अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त साहेब सिंह, बबन सिंह और धीरेंद्र सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह सभी छत्तरपुर थाना क्षेत्र के गांव पिंडराही से 30 अक्टूबर शुक्रवार देर शाम पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इधर, डीएसपी शंभू कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने इस कांड में अपना-अपना दोष स्वीकार किया.