जानकारी देते डीसी और एसपी पलामूः जिले के पांकी हिंसा के पांच दिनों बाद हालत सामान्य हो रहे हैं. रविवार को शांति समिति की बैठक के बाद दुकानों को शाम छह बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. हालात और बेहतर होने पर धारा 144 में छूट दी जाएगी. रविवार को सुबह 10 बजे से इंटरनेट सेवा शुरू हो गई, प्रशासन ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर सावधान रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः Palamu Violence: पांकी में हालात हो रहे सामान्य, स्थिति ठीक रही तो इंटरनेट सेवा होगी शुरू
शाति समिति की बैठकःरविवार को पांकी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पलामू डीसी ए दोड्डे ने की. बैठक में विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, सीनियर आईपीएस इंद्रजीत महथा, प्रियदर्शी आलोक, पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह समेत कई टॉप अधिकारी और दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे. शांति समिति की बैठक करीब दो घंटे तक चली. जिसके बाद बाजार खोलने की अपील की गई.
किसी भी विवाद के निपटारे के लिए बनाई जाएगी कमेटी, डीसी हुए भावुकः पांकी हिंसा के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने अपने-अपने विचार को रखा. कई बिंदुओं पर अपनी बात रखी. डीसी ए दोड्डे अपने सम्बोधन के दौरान भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि आंखों के सामने 15 -16 वर्ष के बच्चे पत्थरबाजी कर रहे थे. यह समाज के लिए चिंतनीय है कि आखिर बच्चों को कौन भड़का रहा है. डीसी ने कहा कि पांकी में इस तरह के विवाद के निपटारे के लिए स्थानीय स्तर पर प्रबुद्ध लोगों की कमेटी बनाई जाएगी. जबकि रोड की मापी कर अतिक्रमण को हटाया जाएगा. लोगों से अपील है कि वे सरकारी कार्यो में बाधा नहीं डाले.
डीसी ने कहा कि अगर हालात सामान्य रहे तो प्रतिबंधों में और छूट दी जाएगी. डीसी ने कहा कि लोग सोशल मीडिया के इस्तेमाल को अलर्ट रहें. ऐसा नहीं की इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है, लोग आपत्तिजनक मैसेज को फॉरवर्ड करें. वहीं पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर लोग आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें. उन्होंने कहा कि लोग कानून का पालन करे, दोषियों को पुलिस पाताल से भी खोज निकालेगी.
हालात हुए सामान्य लेकिन पुलिस है मुस्तैद, बड़ी संख्या में जवानों को किया गया है तैनातःपांकी में हालात समान्य हो गए हैं लेकिन पुलिस और अधिकारी मुस्तैद हैं. बुधवार के बाद रविवार को हालात सामान्य हुए हैं. अब तक मामले में डेढ़ दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. शांति समिति की बैठक में प्रशासन ने अपील की है कि दोषियों को बचाने के लिए पैरवी नहीं करें. प्रशासन के पास घटना से जुड़े हुए वीडियो और फोटो मौजूद हैं.