पलामू: लॉकडाउन का पालन करवा रहे पुलिस के लिए कई चुनौतियां बढ़ती जा रही है. इस दौरान पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के जिला स्कूल चौक पर कोयल होटल, इंडीकैश और नोकिया केयर का शोरूम तोड़ा गया.
जानकारी के अनुसार घटना रविवार की रात की है. चोरों ने एटीएम मशीन, होटल, मोबाइल सर्विस सेंटर का ताला तोड़कर लाखों की संपति चोरी की है. इस दौरान चोरों ने एटीएम मशीन को कई भाग में टुकड़े-टुकड़े कर दिया है. इस मामले का खुलासा सोमवार के सुबह करीब 10 बजे हुआ. पुलिस स्निफर डॉग के माध्यम से चोरों का सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है.