पलामूःजिले के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में फिरोज कुरैशी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 62 हजार रुपए नगद और चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए हैं.
पलामूः 62 हजार नगद के साथ चोर गिरफ्तार, चोरी के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल - पलामू में 62 हजार नगद के साथ चोर गिरफ्तार
पलामू में दो मार्च को मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र में एक आलू गोदाम में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 62 हजार रुपये नगद और चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें-पलामूः अवैध हथियार के साथ चार युवक गिरफ्तार, आयुक्त और डीसी ने कई विभागों की समीक्षा
गिरफ्तार आरोपी मेदिनीनगर के कसाई मोहल्ला के रहने वाला है. टीओपी-1 के प्रभारी वीरू पासवान ने बताया कि फिरोज कुरैशी ने दो मार्च को मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र में एक आलू गोदाम में करीब 1.23 लाख रुपये की चोरी की थी. इसी मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फिरोज को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी का सामान भी बरामद किया. उन्होंने बताया कि फिरोज पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.