झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः 62 हजार नगद के साथ चोर गिरफ्तार, चोरी के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल - पलामू में 62 हजार नगद के साथ चोर गिरफ्तार

पलामू में दो मार्च को मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र में एक आलू गोदाम में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 62 हजार रुपये नगद और चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए हैं.

thief arrested with 62 thousand cash in palamu
मेदिनीनगर टाउन थाना

By

Published : Mar 6, 2021, 6:40 PM IST

पलामूःजिले के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में फिरोज कुरैशी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 62 हजार रुपए नगद और चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें-पलामूः अवैध हथियार के साथ चार युवक गिरफ्तार, आयुक्त और डीसी ने कई विभागों की समीक्षा

गिरफ्तार आरोपी मेदिनीनगर के कसाई मोहल्ला के रहने वाला है. टीओपी-1 के प्रभारी वीरू पासवान ने बताया कि फिरोज कुरैशी ने दो मार्च को मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र में एक आलू गोदाम में करीब 1.23 लाख रुपये की चोरी की थी. इसी मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फिरोज को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी का सामान भी बरामद किया. उन्होंने बताया कि फिरोज पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details