झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में एक ही रात चार घरों में चोरी, लाखों लेकर फरार - theft of millions

पलामू में एक ही रात चार घरों में लाखों की चोरी हो गई. घर के लोगों ने जागने पर विरोध किया तो अपराधियों ने कुदाल से वार कर दो लोगों को घायल कर दिया.

Theft in four houses in one night in Palamu
Theft in four houses in one night in Palamu

By

Published : Aug 21, 2022, 7:10 PM IST

पलामू: जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एकबार फिर जिले के मोहम्मदगंज में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वह भी एक नहीं पूरे चार घरों में एक ही रात में. इतना ही नहीं जब घरवालों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उन पर हमला बोल दिया.

पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र(Mohammadganj police station of Palamu) में बीती रात्रि चोरों ने अलग-अलग गांव के 4 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है (Theft in four houses in palamu). थाना क्षेत्र के डाली गांव में विजय पासवान के घर चोरी की नीयत से दीवार फांदकर तीन की संख्या में चोर घुसे, घर के लोग जाग गए. उन्होंने चोरों का विरोध किया. चोरों ने विजय पासवान एवं उनके 12 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी को कुदाल से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

माली गांव निवासी सूरज देव राम के घर भी चोरी की घटना हुई. चोर रात्रि में घर में घुसकर दो बक्से को उठाकर घर के पास ही खेत में फेंक दिया. बक्से में रखे ₹10000 नगद और 10000 के गहने लेकर फरार हो गए. वहीं माली गांव के सत्यदेव शर्मा के घर भी चोर रात्रि में घुसकर घर में रखे दो बक्सा को उठाकर ले गए और घर के पास ही खेत में फेंक दिया. बक्से में रखे 13000 रुपए नगद और 3000 के गहने लेकर फरार हो गए.

सोनबरसा गांव में अरुण चंद्रवंशी के घर भी बीती रात चोर घुसकर दो बक्सा उठाकर ले गए और घर के पास खेत में उसे फेंक दिया. बक्से में रखे कुछ कपड़े और कुछ अन्य सामान थे, जिसे लेकर चोर भाग गए, हालांकि इस संबंध में अभी तक मोहम्मदगंज थाना में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर एसआई आशीष कुमार को जांच के लिए भेजा गया है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details