झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः कोविड से जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेगी सरकारी मदद, शुरू हुआ सर्वे

झारखंड में कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है. पलामू जिले में भी इस महामारी ने कई घरों को उजाड़ दिया है. कई घरों के चिराग बुझ गए हैं तो कहीं रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. अब जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों की मदद के लिए कवायद शुरू कर दी है. जल्द ही उन्हें सरकारी मदद मिलेगी.

कोविड
कोविड

By

Published : May 19, 2021, 3:43 AM IST

पलामूः जिले में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों के परिजनों को सरकारी लाभ देने की योजना पर काम शुरू किया गया है. जिला प्रशासन कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा रहा है, मृत्यु प्रमाण पत्र को संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना के 2,925 नए केस मिले, 62 की हुई मौत, 4,859 लोगों ने दी मात

प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना की स्वीकृति दी जाएगी. जिन बच्चों के माता पिता की मौत कोविड-19 से हो गई है उन बच्चों को समाज कल्याण विभाग अपने साथ जोड़ेगा और पोस्टर केयर के माध्यम से उन्हें संरक्षण किया जाएगा.

डीसी शशि रंजन ने कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में कहा गया कि पूरे जिले में ग्रामीण स्तर में 22 मई तक सर्वेक्षण का काम पूरा कर लेना है सर्वेक्षण में आंगनबाड़ी सेविका और सैया को लगाया गया है.

सभी पंचायतों में पल्स ऑक्सीमीटर दिया जा चुका है. किसी व्यक्ति में कोविड 19 जैसा लक्षण है तो उसकी तुरंत जांच की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details