पलामू: बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हुसैनाबाद, छतरपुर और कांडी में राजद प्रत्याशी घूरन राम के लिए वोट मांगेंगे. नेताओं के आगमन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने तैयारी पूरी कर ली है.
पलामू में महागठबंधन की धुंआधार चुनावी सभा, तेजस्वी, मांझी और कुशवाहा मांगेंगे वोट - ईटीवी भारत
जैसे जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है वैसै-वैसे विभिन्न राजनीतिक दल के नेता अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर चुनावी सभा मे तेजी आ गई है. इसी कड़ी में झारखंड में बिहार के कई बड़े नेता महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.
![पलामू में महागठबंधन की धुंआधार चुनावी सभा, तेजस्वी, मांझी और कुशवाहा मांगेंगे वोट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3091935-thumbnail-3x2-tejswai.jpg)
जीतन राम मांझी,उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव
तमाम नेता हुसैनाबाद में सुबह 10 बजे कर्पूरी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. महागठबंधन प्रत्याशी घूरन राम के लिए वोट मांगेंगे. हुसैनाबाद के बाद छत्तरपुर हाई स्कूल मैदान में जनसभा करेंगे, जबकि गढ़वा जिला के कांडी में भी राजद के उम्मीदवार घूरन राम के लिये वोट मांगेंगे. इसकी जानकारी राजद के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने दी.