झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: तालाब में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम - पाटन की जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह

पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. किशोर तालाब में स्नान करने के लिए गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में डूब गया. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-August-2023/jh-pal-03-death-in-palamu-pkg-7203481_26082023212535_2608f_1693065335_115.jpg
Teenager Boy Died Due To Drowning In Pond

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 10:30 PM IST

पलामूः प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 38 किलोमीटर दूर पाटन थाना क्षेत्र के निमिया गांव में शनिवार को तालाब में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई है. कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को तालाब से बाहर निकाला गया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Palamu: बेलगाम ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, 6 से अधिक घायल

ग्रामीणों ने परिजनों को दी घटना की जानकारीःजानकारी के अनुसार रोहित कुमार नामक किशोर गांव के तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था. इसी क्रम में वह किसी तरह तालाब के गहरे पानी में डूब गया. तालाब के पास स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि किशोर डूब गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और परिजनों की इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और रोहित की काफी खोजबीन की. काफी देर के बाद तालाब से किशोर का शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार रोहित गांव के स्कूल में पढ़ाई करता था.

घटना के बाद घर में मचा कोहरामःवहीं घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन की जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया. इस संबंध में पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि किशोर गांव के ही तालाब में स्नान करने के लिए गया था. इसी क्रम में उसकी डूबने से मौत हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details