पलामूः प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 38 किलोमीटर दूर पाटन थाना क्षेत्र के निमिया गांव में शनिवार को तालाब में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई है. कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को तालाब से बाहर निकाला गया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है.
Palamu News: तालाब में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम - पाटन की जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह
पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. किशोर तालाब में स्नान करने के लिए गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में डूब गया. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है.
Published : Aug 26, 2023, 10:30 PM IST
ग्रामीणों ने परिजनों को दी घटना की जानकारीःजानकारी के अनुसार रोहित कुमार नामक किशोर गांव के तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था. इसी क्रम में वह किसी तरह तालाब के गहरे पानी में डूब गया. तालाब के पास स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि किशोर डूब गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और परिजनों की इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और रोहित की काफी खोजबीन की. काफी देर के बाद तालाब से किशोर का शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार रोहित गांव के स्कूल में पढ़ाई करता था.
घटना के बाद घर में मचा कोहरामःवहीं घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन की जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया. इस संबंध में पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि किशोर गांव के ही तालाब में स्नान करने के लिए गया था. इसी क्रम में उसकी डूबने से मौत हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.