पलामू:जिले के 5500 शिक्षक डिजिटल माध्यम से बच्चों का क्लास लेंगे. पलामू जिला शिक्षा विभाग शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए रणनीति बनाकर काम कर रही है. पहले चरण में डिजिटल फेसिलिटेशन स्किल के अंतर्गत होम बेस मिनी प्रोजेक्ट के तहत 232 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. पहले चरण में बिश्रामपुर, चैनपुर, मोहम्मदगंज, मेदिनीनागर, छतरपुर, नावा बाजार हैदरनगर के शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. जिले के सभी शिक्षकों का ट्रेनिंग के लिए करीब 40 ग्रुप बनाए गए हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण ने सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग लेने का आदेश दिया है.
इसे भी पढे़ं: पलामू में 65,839 किसानों का होगा ऋण माफ, 31 मार्च तक करना है आवेदन