झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट क्लास में शिक्षकों संग छात्रों की मस्ती, भोजपुरिया गाने पर लगे ठुमके, वीडियो वायरल - Palamu news

पलामू के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षक भोजपुरी अश्लील गाने पर छात्र- छात्राओं के साथ डांस करते दिख (Teacher dancing with students at Palamu) रहे हैं. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से लगाए गए स्मार्ट टीवी का गलत उपयोग किया जा रहा है.

Teacher dancing in Palamu
डांस करते शिक्षक

By

Published : Jan 1, 2023, 9:28 AM IST

स्मार्ट क्लास में डांस का वीडियो

पलामू:जिला के प्लस टू उच्च विद्यालय हैदरनगर का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें विद्यालय की कक्षा में भोजपुरी गाने पर शिक्षक और छात्र- छात्रएं नाचते दिख रहे (Teacher dancing with students at Palamu) हैं. वीडियो में शिक्षक संग कुछ छात्र-छात्रएं नाच रहे हैं, तो कुछ चीखते चिलाते मस्ती कर रहे हैं. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि शिक्षा के मंदिर में जिन शिक्षकों को शिक्षा का अलख जगाना व नैतिकता का पाठ पढ़ाना है, वो इस तरह का कृत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:आईआरबी 10 के पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, कहा- महिलाएं हो रही सशक्त

शिक्षक स्टुडेंट्स के साथ डांस कर रहे: यह मामला हैदरनगर के सबसे बड़े विद्यालय राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय का है. जहां वायरल वीडियो में स्कूल शिक्षक गुरु की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं. वीडियो में स्कूल के छह शिक्षक छात्र- छात्राओं संग अश्लील गाने पर नाच रहे हैं. इसके लिए क्लास के लगे स्मार्ट टीवी का उपयोग किया गया है. जिस स्मार्ट टीवी पर बच्चों को बेहतर व तकनीकी शिक्षा देने की व्यवस्था है. उसी स्मार्ट टीवी पर अश्लील गाने चल रहे हैं. शिक्षक व छात्र छात्राएं नाच रहे हैं.

शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में:मामला 25 दिसंबर से पहले का बताया जा रहा है. क्रिसमस व बड़े दिन के अवकाश से पहले शिक्षकों ने विद्यालय और खुद की गरिमा को धूमिल करने का काम किया. मजे की बात तो यह है कि यह कारनामा ऐसे विद्यालय में हो रहा है जहां की प्राचार्य महिला हैं. वो खुद को अनुशासन के प्रति गंभीर और इमानदार बताती हैं. यह कृत शिक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा करता है. आखिर अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय किसके भरोसे भेजें. जानकारी हो कि इस विद्यालय में 25 प्रतिशत छात्राओं की संख्या है.

स्मार्ट क्लास का मस्ती के लिए दुरुपयोग :झारखंड सरकार ने कुछ चुनिंदा विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था इसलिए की है कि इससे बच्चों को बेहतर शिक्षा तकनीक के माध्यम से दी जाए. इसके लिए शिक्षकों के द्वारा पीपीटी के माध्यम से बच्चों को स्मार्ट टीवी पर पढ़ाया जाता है. जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में वाई- फाई की व्यवस्था नहीं है. स्मार्ट टीवी पर प्रसारित होने वाला वीडियो शिक्षकों के मोबाइल फोन या मेमोरी कार्ड से चलाया जाता है. इससे प्रतीत होता है कि पहले से उक्त पेन ड्राइव में यह गाना उपलब्ध हो और पहले भी इस तरह का दुरुपयोग किया जाता रहा होगा.

क्या कहती हैं विद्यालय की प्राचार्य:विद्यालय की प्राचार्य गंगा अग्रवाल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में वीडियो और डांस की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वह इस मामले की जांच करेंगी. साबित होने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details