पलामू: जैक की 12वीं बोर्ड की साइंस की परीक्षा में हरिहरगंज प्रखंड के अररूआ खुर्द निवासी व्यवसायी की पुत्री स्वीटी कुमारी सेकेंड जिला टॉपर बनी है. उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची की छात्रा स्वीटी ने साइंस की परीक्षा में 436 अंक प्राप्त कर पलामू जिला में दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रखंड और जिले का नाम रौशन किया है. जबकि रांची सिटी टॉप टेन में दसवां स्थान प्राप्त किया है. स्वीटी के पिता रवि कुमार हरिहरगंज में व्यवसाय करते हैं. जबकि उसकी मां मीना देवी गृहिणी हैं. छोटा भाई श्याम कुमार ने भी मैट्रिक की परीक्षा में 89.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में बेहतर प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में शुक्रवार को मिले 305 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल आंकड़े हुए 5,110
बेटी की इस सफलता पर माता-पिता गौरव महसूस कर रहे हैं. इसके पहले स्वीटी ने 2018 में भी प्रखंड में बेहतर अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है. आगे चलकर वह आईएएस बनना चाहती है. उसने कहा कि जिंदगी में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. हार के बाद ही जीत है. यह संकल्प लेकर मेहनत करते रहनी चाहिए. सफलता अवश्य मिलेगी. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया.
17 जुलाई को जैक ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 17 जुलाई को 5 बजे इंटर का रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है. इस वर्ष साइंस में 59 फीसदी, आर्ट्स में 82.53 फीसदी और कॉमर्स में 77.37 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. तीनों स्ट्रीम में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा है. नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की. इस बार जैक ने परंपरा से हटकर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया है. 2,34,363 परीक्षार्थियों ने जैक इंटर की परीक्षा दी थी. वहीं, 8 जुलाई को जैक ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया था. इसमें 75.01% छात्रों को सफलता मिली. इस परीक्षा में कुल 3.85 लाख छात्रों ने भाग लिया था जिसमें 2.88 लाख छात्र पास हुए हैं.