पलामू: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन देने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. पलामू में 1.41 लाख 15 से 18 वर्ष के युवा वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किए गए हैं. पलामू जिला स्वास्थ विभाग प्रतिदिन दो हजार के करीब युवाओं को वैक्सीन दे रहा है. इन सबके बीच सभी युवाओं को वैक्सीन देना एक बड़ी चुनौती बन गई है क्योंकि बड़ी संख्या में युवा बाहर के राज्यों में पढ़ाई के लिए पलायन कर गए हैं.
ये भी पढ़ें-पलामू में 2 लाख से ज्यादा लोग फर्स्ट डोज लेकर गायब, कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए नहीं पहुंच रहे सेंटर
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया सर्वे
युवाओं के पलायन को देखते हुए पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए सर्वे शुरू किया है. आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग और पंचायत सचिव के माध्यम से अलग अलग सर्वे किए गए हैं.इस सर्वे में वैक्सीन लेने वाले और पलायन करने वाले युवाओं की सूची तैयार की जा रही है. पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन देने के लिए पलामू जिला स्वास्थ विभाग ने ताकत लगा दी है. हर घर में सर्वे किया जा रहा है.
तैयार होगी युवाओं की सूची
उन्होंने बताया कि पलायन करने वाले युवाओं की सूची तैयार की जाएगी. इसलिए उनका विस्तृत ब्यौरा लिया जा रहा है. इस ब्यौरे में उनके मोबाइल नंबर और संबंधित शैक्षणिक संस्थान का पता होगा. बाद में मोबाइल नंबर और शैक्षणिक संस्थान के माध्यम से सभी का वैक्सीनेशन करवाया जाएगा.