झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः कोविड-19 को लेकर चलाया जाएगा सर्वे अभियान, डीसी ने दिए निर्देश

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिले में आगामी 18 से 24 जून तक गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान चलाया जाएगा. जन स्वास्थ्य सर्वे में सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व सखी मंडल की सदस्य डोर टू डोर घूमकर जानकारी लेंगी.

Palamau Collectorate
पलामू समाहरणलय

By

Published : Jun 16, 2020, 3:09 AM IST

पलामू:कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिले में आगामी 18 से 24 जून तक गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किए जा रहे जन स्वास्थ्य सर्वे में सहिया, आंगनबाड़ी सेविका और सखी मंडल की सदस्य डोर टू डोर घूमकर सर्वे करेंगी. इस अभियान के पहले दिन सर्वे, जबकि दूसरे दिन स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक रोड मैप तैयार किया है.

टीम करेगी डोर टू डोर सर्वे

पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने सोमवार को जन स्वास्थ्य सर्वे अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कहा गया कि इस अभियान में एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी कर्मी और सखी मंडल को लगाया गया है और टीम डोर टू डोर जाएगी और सर्वे करेगी.

इस अभियान के दौरान 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ब्लड प्रेसर, डायबिटीज, सांस संबंधी बीमारी, टीबी, लीवर संबंधी समस्या, मुंह का कैंसर, कुष्ठ रोग आदि की भी जांच करेगी. इस अभियान का नोडल डीआरसीएचओ डॉ अनिल कुमार को बनाया गया है, जबकि सर्वे का प्रभारी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह को बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंःBJP का दावा- निर्दलीय विधायक सरयू राय हैं पार्टी के साथ, करीबियों ने बताया असंभव

क्या है डीसी का कहना

अभियान को लेकर पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने कहा है कि सभी को स्वस्थ रखना पलामू जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. डीसी ने अधिकारियों को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि डोर टू डोर सर्वे हो.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details