पलामू:धनबाद रेल डिवीजन के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर पर मंगलवार (10 अक्टूबर) की शाम निगरानी की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टिकट बुकिंग कार्यालय के दो टिकट काउंटर पर अधिक पैसे मिले हैं. एक काउंटर पर 85 जबकि दूसरे पर 25 रुपये अधिक मिले हैं. टिकट काउंटर से अधिक रुपये मिलने के बाद निगरानी की टीम दस्तावेज को अपने साथ ले गई है और पूरे मामले में बुकिंग क्लर्क से जवाब मांगा गया है.
ये भी पढ़ें:गृह मंत्रालय ने पलामू जिला प्रशासन से पूछा सवाल, क्यों बदला जाए डालटनगंज रेलवे स्टेशन का नाम ?
दो काउंटर से अधिक रुपये हुए बरामद: आशंका जताई जा रही है कि टिकट से अधिक रकम की वसूली की गई है. मिली जानकारी के अनुसार धनबाद से रेलवे की एक विजिलेंस टीम पलामू पहुंची थी. टीम ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की. यह छापेमारी डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग कार्यालय में हुई थी. घंटे भर चली छापेमारी में एक-एक टिकट और पैसे का मिलान किया गया. इस मिलान में दो काउंटर से अधिक रुपये बरामद हुए थे.
दूसरा सबसे बड़ा आय वाला रेलवे स्टेशन:रेलवे सूत्रों ने बताया कि अब दोनों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा. वहीं जवाब भी मांगा जाएगा. जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों काउंटर के बुकिंग क्लर्क पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. एक रेलवे अधिकारी के अनुसार काउंटर से मिले अधिक पैसे वैसे यात्रियों के हो सकते हैं जो भीड़ भाड़ के कारण एक दो रुपये काउंटर से नहीं ले पाते हैं. डालटनगंज रेलवे स्टेशन धनबाद रेल डिवीजन का दूसरा सबसे बड़ा आय वाला रेलवे स्टेशन है. गौरतलब है कि डालटनगंज रेलवे स्टेशन से प्रत्येक दिन 36 के करीब एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर एक लंबे अरसे के बाद निगरानी का छापा हुआ है. निगरानी को कई तरह की शिकायत लोगों से मिली थी. जिसके बाद यह छापेमारी हुई है.